कोरोना के संक्रमण में फिर आया उछाल- आज मिले इतने मरीज
मुजफ्फरनगर। कोरोना का संक्रमण लगातार अपना प्रभाव आम जनमानस के ऊपर बनाए हुए हैं। बीते दिन दी गई राहत के बाद आज एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण ने उछाला लेते हुए अपनी संख्या में इजाफा किया है। जिसके चलते अब जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 702 हो गई है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन के कोरोना जांच के आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना के मरीजों की संख्या में बीते दिन के मुकाबले इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई जांच के आंकडों के मुताबिक आज 91 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। नए मिले मरीजों के साथ अब जनपद में कोरोना के एक्टिव के एक्टिव केसों की संख्या 702 हो गई है जो पिछले दिनों ढाई हजार से भी ऊपर चली गई थी। माना जा सकता है कि कोरोना का जिले में कहर काफी कम हुआ है। लेकिन लोगों के बीच कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के प्रति लापरवाही का आलम पहले की तरह बादस्तूर बना हुआ है, जिसके चलते कहीं भी कोविड-19 गाइडलाइन का कोई भी व्यक्ति पालन करता हुआ नहीं दिख रहा है। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने से तीसरी लहर से चिंतित हुए लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीनेशन अभियान पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।