लड़की छेड़ने को लेकर हुआ बवाल-मिठाई की दुकान पर चले लात घूसे

लड़की छेड़ने को लेकर हुआ बवाल-मिठाई की दुकान पर चले लात घूसे

मेरठ। मिठाई खरीदते समय पत्नी के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा होते ही मौके पर भगदड़ सी मच गई। मारपीट होती देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ एफ थाने में तहरीर दी गई है।

दौराला थाना क्षेत्र के सकौती में स्थित राजू मिष्ठान भंडार पर गांव दादरी का रहने वाला विनय अपनी पत्नी, बेटा समक्ष एवं बेटी खुशी के साथ कार में सवार होकर मिठाई लेने के लिए पहुंचा था। जिस समय विनय दुकान से मिठाई की खरीदारी कर रहा था तो आरोप है कि उसी समय मिठाई की दुकान पर खड़े अरविंद एवं सचिन ने उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी कर दी। कार में विनय का परिवार एवं पत्नी बैठी हुई थी। लड़कों ने उसकी पत्नी को लेकर कुछ छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर विनय और उसके बेटे समक्ष का सचिन एवं अरविंद के साथ झगड़ा हो गया। शुरुआती गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान घायल हुए पति एवं बेटे की हालत को देखकर पत्नी कार से उतरकर आई और बुरी तरह से रोने लगी।

आसपास के लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से इस मामले को लेकर एक दूसरे के खिलाफ दौराला थाना पर मारपीट की तहरीर दी गई है। दौराला इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि डाक्टरी परीक्षण कराकर पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top