सड़कों पर कहीं अंधेरा नहीं- चंद्रमा जैसी रोशनी- 3 किलोमीटर में गूंज रही..

सड़कों पर कहीं अंधेरा नहीं- चंद्रमा जैसी रोशनी- 3 किलोमीटर में गूंज रही..

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत अयोध्या के कोने-कोने को सजाया एवं संवारा जा रहा है। जगह-जगह बज रही राम धुन लोगों को बरबस ही भक्ति के रस में डुबो रही है। पेड़ों पर सजी झालर आर्कषक नजारा पेश कर रही है। 3 किलोमीटर के क्षेत्र में बज रही रामधुन ने लोगों के भीतर राममय माहौल उत्पन्न कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर के मेहमान आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या के कोने-कोने को सजाया एवं संवारा जा रहा है। श्री राम मंदिर के तीन किलोमीटर क्षेत्र में जगह-जगह रामधुन बज रही है। पेड़ों पर सजी झालर रात के समय चंद्रमा जैसी रोशनी उत्पन्न करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

पूरे शहर में कहीं भी अंधेरा नजर नहीं आ रहा है। राम की नगरी अयोध्या की सजावट और लाइटिंग इस प्रकार से की गई है जैसे चंद्रमा की रोशनी में रामनगरी डूबकर एक बार फिर से दीपावली मना रही है।

सड़क किनारे जगह रामायण के प्रसंग आकर्षक लाइटिंग से जगमग होकर लोगों को राम की भक्ति में डूबो रहे हैं। कहीं पर सीता राम नाम जपा जा रहा है तो कहीं पर राम जी की धुन सुनाई दे रही है।

epmty
epmty
Top