लकड़ी के गोदाम में चारों तरफ आग ही आग- मचा हड़कंप, करोडों का नुकसान

लकड़ी के गोदाम में चारों तरफ आग ही आग- मचा हड़कंप, करोडों का नुकसान

अमरोहा। लकड़ी का सामान बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लग जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुई। आग लगने से तकरीबन एक करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

शुक्रवार को अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा के जंगल में मुरादाबाद के जीरो पॉइंट ग्रीन उचित निवासी हरविंद्र सिंह की एमजीए डिजाइन नाम की वुडन कंपनी के गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी काम करने के बाद अपने घर चले गए थे। रात के समय गोदाम पर देखभाल के लिए केवल गार्ड राजाराम मौजूदा था। शुक्रवार की तड़के तकरीबन 4.00 बजे गोदाम में आग लग गई। गार्ड ने तुरंत मालिक हरविंद्र को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी, जिस समय तक हरविंद्र मौके पर पहुंचे उस समय तक आग पूरी रफ्तार पकड़ चुकी थी।

आसमान में आग की लपटें उठती देख आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच हरविंद्र सिंह ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही अमरोहा, नौगांवा सादात, गजरौला एवं हसनपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन उस समय तक गोदाम पर लगी 17 मशीन और लकड़ी के आइटम जलकर राख हो गए हैं।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने से तकरीबन एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

epmty
epmty
Top