इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के पिता के निधन से क्रिकेट जगत में छाया शोक

इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के पिता के निधन से क्रिकेट जगत में छाया शोक

गाजियाबाद। क्रिकेट के टेस्ट और एक दिवसीय मैचों के अलावा टी-20 के तीनों संस्करणों में शतक लगाने का गौरव प्राप्त करने वाले धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना के पिता का निधन होने से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। शुभचिंतकों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज को सांत्वना देते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

रविवार को भारत के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का दुखद निधन हो गया है। लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे त्रिलोक चंद रैना की तबीयत दिसंबर माह में खराब हो गई थी। उसी समय से सुरेश रैना गाजियाबाद में अपने निवास पर ही पिता की सेवा में लगे हुए थे। बीमार चल रहे कश्मीरी पंडित त्रिलोक चंद रैना ने आज गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली है। क्रिकेटर के पिता के निधन पर क्रिकेट जगत काफी शोकाकुल है। उल्लेखनीय है कि दिवंगत त्रिलोकचंद रैना भारतीय सेना में कार्यरत रहे हैं। वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम बनाने के काम में महारत रखते थे। उनका पैतृक गांव केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रैनावारी में है। लेकिन वर्ष 1990 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या किये जाने के बाद क्रिकेटर के पिता ने अपने गांव को छोड़ दिया था और गाजियाबाद के मुरादनगर में आकर रहने लगे थे। उनके दो पुत्र दिनेश तथा सुरेश और दो पुत्रियां हैं। सुरेश रैना ने तीन अप्रैल 2015 को प्रियंका से शादी की। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। कश्मीरी पंडित त्रिलोक चंद रैना ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की।

Next Story
epmty
epmty
Top