कपड़ा कारोबारी के यहां हुई चोरी का 12 घंटे में ही पर्दाफाश-तीन गिरफ्तार

कपड़ा कारोबारी के यहां हुई चोरी का 12 घंटे में ही पर्दाफाश-तीन गिरफ्तार

हरदोई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिलग्राम पुलिस ने कपड़ा कारोबारी के यहां हुई चोरी की वारदात का महज 12 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया है। तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से कपड़ा कारोबारी के यहां से हुई चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बीते दिनों जनपद के कपड़ा कारोबारी के यहां बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की इस वारदात में बदमाश कपड़ा कारोबारी के घर से सोने चांदी के आभूषण, नकदी और कपड़े व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए थे। बदमाशों ने चोरी की इस वारदात में एक बाइक का भी इस्तेमाल किया था। कपड़ा कारोबारी के यहां हुई चोरी की वारदात के खुलासे के लिए थाना बिलग्राम पुलिस को त्वरित कार्यवाही कर बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। थाना बिलग्राम पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा कपड़ा कारोबारी के यहां से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण, नगदी और कपड़ा व अन्य सामान बरामद कर लिया है। बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और असलाह व कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं जो मौका मिलते ही रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर मूलतः जनपद उन्नाव के थाना सफीपुर, थाना फतेहपुर चौरासी और हरदोई के थाना माधवगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश शिवरतन यादव उर्फ रवि यादव जनपद उन्नाव का निवासी है जबकि एक चोर राजू यादव जनपद हरदोई का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शातिर चोरों के इस अंतर्जनपदीय गैेंग के संबंध में और अधिक जानकारी जुटाने तथा बदमाशों के आपराधिक इतिहास का लेखा-जोखा इकट्ठा करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम तैयार कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दी गई है।

epmty
epmty
Top