विक्रम बने युवक ने बेताल के रूप में अजगर को पीठ पर लादा- चलता बना

विक्रम बने युवक ने बेताल के रूप में अजगर को पीठ पर लादा- चलता बना

मुजफ्फरनगर। विक्रम और बेताल की तर्ज पर चलते हुए जंगल में मिले अजगर के मुंह को पकड़कर युवक ने उसे काबू में किया और विक्रम के रूप में उसे उठाकर अपनी पीठ पर लादकर चल दिया। वन विभाग के कर्मचारी काफी समय बाद तक भी मौके पर नहीं पहुंचे। उस वक्त तक युवक विक्रम बना हुआ अजगर को पीठ पर लादकर घूमता रहा।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र से होकर बह रही गंगनहर की पटरी पर एक अजगर अपने बिल से निकलकर बाहर आ गया। जंगल में काम धंधे के सिलसिले में गए ग्रामीणों के अलावा जब राहगीरों की नजर गंग नहर की पटरी पर विचरण करते हुए घूम रहे अजगर पर पड़ी तो उनकी सांसे बुरी तरह से थम गई। मौत की रस्सी को सड़क पर पड़ा हुआ देखकर लोगों के पांव जहां के तहां थम गए। इसी बीच जंगल में पशु चरा रहे एक युवक को जब अजगर होने के मामले की जानकारी मिली तो वह समय गवाएं बगैर तुरंत ही मौके पर पहुंचा और साहस दिखाते हुए अजगर को उसके मुंह से दबोच लिया।

विशालकाय अजगर को मुंह पकड़कर काबू में करने के बाद युवक ने विक्रम बेताल की तरह विक्रम का रूप धारण किया और मुंह पकड़े सांप को उठाकर अपनी पीठ पर लाद लिया। युवक का साहस देखिए कि उसने अजगर को पीठ पर लादने के बाद चादर की तरह उसे अपने बदन पर लपेटा भी। सांप को लादकर युवक इधर-उधर विचरण करता हुआ घूमने लगा।

ग्रामीणों की ओर से मामले की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। काफी समय बाद वन कर्मियों के मौके पर घूम पहुंचने तक युवक अजगर को पीठ पर लादे हुए घूमता रहा। उधर राहगीर और ग्रामीण युवक के इस साहस और हरकत पर आश्चर्य भरी निगाहों से देखते रहे।

epmty
epmty
Top