फ्लाईओवर से युवक ने लगाई छलांग-हालत गंभीर

आगरा। ताज नगरी में फ्लाईओवर के ऊपर चढ़े युवक ने किन्ही कारणों से परेशान होकर छलांग लगा दी। युवक के अचानक सड़क पर गिरने से राहगीर दहशत में आ गए। युवक के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत अभी तक गंभीर बताई जा रही है।

बुधवार को नेशनल हाईवे के सुल्तानगंज स्थित पुलिया पर बने फ्लाईओवर के ऊपर चढ़े एक युवक ने आनन-फानन में किन्ही कारणों से परेशान होकर नीचे छलांग लगा दी। हालाकि पुल की बाउंड्री पर युवक को खड़ा हुआ देखकर दौड़े कुछ लोगों ने ऊंचे नीचे कूदने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब तक वह उस युवक के पास पहुंचते, उससे पहले ही युवक ने फ्लाईओवर से नीचे छलांग लगा दी। ओवर ब्रिज के नीचे गिरते ही सड़क पर चल रहे राहगीरों के अलावा आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस दौरान चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए और जमीन पर पड़े युवक को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की हालत अभी तक चिंताजनक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक युवक के नाम पते आदि की जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे स्थित सड़क पर काफी लोग अपने काम से इधर उधर आ जा रहे थे। इसके अलावा सड़क पर वाहनों का रेला भी दौड़ रहा था।