घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़- पीड़िता ने खाया जहर

बिजनौर। पड़ौस में ही रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और शोर-शराबा होने पर फरार हो गया। इस घटना से पीड़िता इतनी आहत हो गई कि उसने जहर खा लिया। पीड़िता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
बिजनौर के पुलिस कप्तान डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि विगत दिवस चांदपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ौस में ही रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से पीड़िता इतना आहत हुई कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने भागदौड़ कर विगत दिवस ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आज न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर है।
