सर्दी का सितम-जिंदा ही जल गया अधेड़- जांच में जुटी पुलिस

सर्दी का सितम-जिंदा ही जल गया अधेड़- जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़। सर्दी का सितम एक अधेड़ की जान को लेकर चला गया है। सर्दी से बचाव के लिए जलाए गए अलाव की चिंगारी छप्पर के ऊपर जाकर बैठ गई, जिसके चलते उसके नीचे सो रहा अधेड़ जिंदा ही जलकर सदा के लिए मौत की नींद सो गया।

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली केडडवा के महोखरी गांव का रहने वाला चार भाइयों में दूसरे नंबर का 55 वर्षीय वासुदेव शुक्रवार की रात अपने छोटे भाई के घर से खाना खाकर आया था। अपने घर से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर स्थित पडे एक छप्पर के नीचे वासुदेव सोने के लिए चला गया। बताया जा रहा है कि वासुदेव रोजाना उसी छप्पर के नीचे सोता था। छप्पर के बराबर में सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था। बताया जा रहा है कि अलाव से उठी चिंगारी छप्पर में जाकर बैठ गई, जिसके चलते छप्पर ने आग पकड़ ली और वह नीचे सो रहे वासुदेव के ऊपर गिर गया, जिससे छप्पर के नीचे दबकर वासुदेव की जिंदा ही जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वासुदेव की शादी नहीं हुई थी और वह अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहकर ही खाता पीता था। घटना की जानकारी मिलने पर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।



epmty
epmty
Top