गांव वालों ने दबोचा बच्चा चोर-फिटनेस करने के बाद पुलिस को सौंपा

गांव वालों ने दबोचा बच्चा चोर-फिटनेस करने के बाद पुलिस को सौंपा
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। बच्चे को उठाकर ले जाने की फिराक में घूम रहे बच्चा चोर को पिछले दिनों चोरी किये गए किशोर के परिवार वालों ने दबोचकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार को मेरठ से एक बच्चा चोर गैंग का मामला सामने आया है, जहां गैंग से जुड़े एक आरोपी ने महानगर के अहमदनगर के रहने वाले 14 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था और किशोर को राजधानी दिल्ली ले जाकर उसे भीख मंगवाने लगे थे। किशोर द्वारा फोन किए जाने पर उसके परिवार के लोग दो दिन पहले दिल्ली में भीख मांग रहे किशोर को अपने साथ लेकर मेरठ आ गए थे। शुक्रवार को एक बार फिर से किशोर को उठाकर ले गया चोर किसी अन्य बच्चे को उठाकर ले जाने की फिराक में अहमद नगर में घूम रहा था। जिस पर दिल्ली से वापस लाये गए किशोर के परिवार वालों की नजर पड़ गई।

परिवार के लोगों ने पब्लिक की सहायता से आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने पहुंची पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। महानगर के अहमद नगर की गली नंबर 12 के रहने वाले वहाब ने बताया है कि उसके 14 साल के बेटे जैद का 9 मई को अज्ञात युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। आरोपी किशोर को दिल्ली ले जाकर उससे जबरन भी मंगवा रहा था। पीड़ित परिवार ने बताया है कि 12 मई को जैद ने किसी दुकानदार से फोन मांग कर अपने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के लोग उसे दिल्ली से लेकर मेरठ आ गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top