शातिरों ने प्रभु भक्ति में लीन साधु को भी नही छोडा-बनाया अपना निशाना
मथुरा। साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं। कुछ युवकों ने एक साधु को उस समय ठग लिया, जब वह एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गए थे। शातिर लोगों ने बड़ी ही चालाकी के साथ साधु का एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उसके खाते से 75000 रूपये निकाल लिए। साधु को जब अपने खाते से रुपए निकालने की जानकारी हुई तो उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दी।
दरअसल मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर विदेश की नौकरी छोड़कर पिछले तकरीबन 6 साल से वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित पानी घाट इलाके में रहकर प्रभु का भजन करते हुए आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं। मंथा वेंकटा का दावा है कि आगरा के एडीजी रह चुके ए सतीश गणेश उनके चचेरे भाई हैं। साधु की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह अनाज मंडी स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ पर 11 दिसंबर को रुपए निकालने के लिए गए थे। वहां पर पहले से ही 3 युवक खड़े हुए थे। इस दौरान दो युवकों ने गलत पिन डाले जाने की बात कहकर उनसे एटीएम कार्ड ले लिया और अपना कार्ड थमाकर वहां से फरार हो गए। साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर के मुताबिक एटीएम बूथ पर लाइट नहीं होने और बंद होने और उनका फोन बंद होने की वजह से दूसरे दिन बैंक से मिले मैसेज से उन्हें अपने खाते से 75000 रूपये निकालने की जानकारी हुई। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटना की जांच शुरू कर दी है।