टीईटी परीक्षा निरस्त होने पर परीक्षार्थियों का हंगामा-पुलिस तैनात

टीईटी परीक्षा निरस्त होने पर परीक्षार्थियों का हंगामा-पुलिस तैनात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी परीक्षा के शुरू होने से चंद मिनट पहले ही पेपर लीक होने की सूचना के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिए जाने से गुस्साए परीक्षार्थियों ने राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के बाहर जमकर हंगामा काटा है। दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों के हंगामे के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

रविवार को लंबी दूरी तय करके यूपीटीईटी की परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थी राजधानी के 99 स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए सवेरे के समय ही पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्रों में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, केकेसी, अमीरूददौला समेत लगभग सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त कॉलेज शामिल थे। परीक्षा रद्द किए जाने के बाद जब परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले तो उन्होंने प्रश्न पत्रों में लगी सैंध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यूपी टीईटी की परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थियों ने बाहर निकलते ही जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया। उत्तेजित हुए छात्र छात्राओं को शांत करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया है। दूसरी पारी में आयोजित परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर एहतियात बरतते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार की सवेरे यूपी टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था।

इस मामले की जानकारी जब शासन प्रशासन तक पहुंची तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सरकार की ओर से तत्काल प्रभाव से परीक्षा को रद्द कर दिए जाने का ऐलान कर दिया गया। जिसके चलते ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर निर्धारित समय पर यूपी टीईटी की परीक्षा शुरू हो चुकी थी, वहां पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के हाथों से कापियां और प्रश्नपत्र कक्ष निरीक्षकों द्वारा वापस ले लिए गए। कापियां और प्रश्न पत्र वापस लिए जाने से परीक्षार्थी अचंभे में आ गए। काफी समय तक ऊहापोह की स्थिति में फंसे रहे। छात्र छात्राएं भारी मन से निराश होकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले। अनेक परीक्षार्थी ऐसे भी रहे जो कई सौ किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद अपने परीक्षा केंद्रों पर भविष्य संवारने के लिए अपने परीक्षा केेंद्रो पर पहुंचे थे।





epmty
epmty
Top