12 किलोमीटर तक एंबुलेंस को घसीटकर ले गया ट्रक, मचा हाहाकार

12 किलोमीटर तक एंबुलेंस को घसीटकर ले गया ट्रक, मचा हाहाकार

मिर्जापुर। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ट्रक के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रही एंबुलेंस ट्रक में टक्कर मारते हुए पीछे घुस गई। टक्कर से बेखबर हुआ ट्रक ड्राइवर एंबुलेंस को तकरीबन 12 किलोमीटर तक ट्रक के पीछे फंसी एंबुलेंस को घसीटते हुए ले गया। जानकारी होने पर चित्त विश्राम तिराहे पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके ड्राइवर फरार हो गया। इस हादसे में एंबुलेंस सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के जयंती स्थित नेहरू अस्पताल के मरीज को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी में छोड़कर एंबुलेंस वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से होते हुए वापस लौट रही थी। जिस समय एंबुलेंस शर्मा मोड़ के पास पहुंची तो उसी समय एंबुलेंस के आगे चल रहे ड्राइवर ने अपने ट्रक के ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद एंबुलेंस ट्रक के नीचे घुस गई, लेकिन ट्रक के ड्राइवर ने पीछे से लगी टक्कर की तरफ ध्यान नहीं दिया और पीछे फंसी एंबुलेंस को तकरीबन 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। लोगों के शोर मचाने पर ट्रक के चालक को जब एंबुलेंस के पीछे ट्रक में फंसे होने की जानकारी हुई तो वह अहरौरा थाना क्षेत्र के चित्त विश्राम चौराहे के पास अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। ट्रक के पीछे फंसी एंबुलेंस की लाइट को देखकर गश्त कर रहे पुलिस कर्मी मामला संदिग्ध जानकर रुक गए। पुलिसकर्मियों ने जब एंबुलेंस की जांच पड़ताल की तो भीतर चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज 40 वर्षीय शंकरराव, 41 वर्षीय रितेश कुमार की मौत हो गई है। जबकि एंबुलेंस ड्राइवर शंकर दयाल एवं प्रीतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।



epmty
epmty
Top