चोरों ने दिखाया अपना दीन ईमान-लौटाया गरीब का, सामान मांगी माफी

चोरों ने दिखाया अपना दीन ईमान-लौटाया गरीब का, सामान मांगी माफी

बांदा। वेल्डिंग मिस्त्री की दुकान में हजारों रुपए की कीमत का सामान समेटकर फरार हुए बदमाशों को जब पीड़ित दुकानदार की गरीबी का पता चला तो उनका दीन ईमान जाग उठा। बदमाशों ने बाकायदा चोरी किए गए सामान को एक डिब्बे एवं बोरी के भीतर पैक किया और उसके ऊपर चिपकाई चिट्ठी में माफी मांगते हुए लिखा कि हमें मालूम नहीं था कि आप इतने गरीब हैं। चोरी हुए सामान को वापस पाने से गदगद हुए वेल्डिंग मिस्त्री ने भी बदमाशों को दिल से ढेरों दुआओं से नवाजा है। अब यह घटना समूचे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रावल गांव निवासी दिनेश तिवारी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। कुछ समय पहले वेल्डिंग मिस्त्री ने किसी से मिन्नत करने के बाद 40000 रूपये का कर्जा लेने के बाद वेल्डिंग का काम शुरू किया था। दुकान किए हुए अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि 20 दिसंबर को जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसके ताले टूटे हुए मिले। वेल्डिंग मिस्त्री की दुकान में रखे औजार और अन्य सामान को चोरी करके बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित वेल्डिंग मिस्त्री ने घटना की सूचना बिसंडा थाने में दी, लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकी। 22 दिसंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने वेल्डिंग मिस्त्री को बताया कि उसकी दुकान से चोरी हुआ सामान घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान स्थान पर पड़ा हुआ है। वेल्डिंग मिस्त्री दिनेश तिवारी जब गांव वालों की बात पर विश्वास करते हुए वहां पर पहुंचा तो उसे अपनी दुकान से चोरी हुआ सामान एक डिब्बे और बोरी में सुरक्षित रखा हुआ मिला। बदमाशों ने डिब्बे के ऊपर एक पेटी चिपका रखी थी, जिसमें लिखा था यह दिनेश तिवारी का सामान है। हमें बाहरी आदमी ने आपके बारे में जानकारी दी थी। हम सिर्फ उसे जानते हैं, जिसने सूचना दी उसने कहा कि दिनेश कोई मामूली आदमी नहीं है। पर जब हमें जानकारी हुई तो दिनेश तिवारी की आर्थिक हालात को देखकर हमें बहुत दुख हुआ आपका सामान वापस दे रहे हैं। गलत लोकेशन की वजह से हमारे से गलती हो गई है। बोरी के ऊपर चिपकी मिली चिट्ठी से लग रहा है कि चोर कहीं बाहरी इलाके थे और स्थानीय लोगों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। जबकि चोरों की मदद करने वाला व्यक्ति कोई स्थानीय ही है।



Next Story
epmty
epmty
Top