पुलिसकर्मी पर टूटा हादसे का कहर-दबिश देने जा रही थी टीम

पुलिसकर्मी पर टूटा हादसे का कहर-दबिश देने जा रही थी टीम

मुजफ्फरनगर। किसी मामले में दबिश देने के लिए हरियाणा जा रही टीम का वाहन करनाल गंगोह रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मियों समेत 2 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक पुलिसकर्मी सुमित को मृत घोषित कर दिया। उधर एक अन्य सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।


मंगलवार को थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस की तीन टीमें दबिश देने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा के करनाल में गई थी। टीम में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी जैसे ही करनाल गंगोह रोड पर पहुंची तो कार को चला रहे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो सड़क पर पलटी खा गई। गाड़ी के पलटते ही भीतर बैठे पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग व राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़े और कार के भीतर फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी में सवार सिपाही सोहनवीर सिंह, मोहित, राहुल और सुमित के अलावा दो अन्य घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद सिपाही सुमित को मृत घोषित कर दिया। उधर एक अन्य सिपाही राहुल की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों की गाड़ी के हादसे की जानकारी जब जिला मुख्यालय पर पहुंची तो नई मंडी कोतवाल समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। आरआई मोहम्मद नदीम ने बताया है कि इस दुर्घटना में मौत का शिकार हुआ सुमित मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के गांव नंगला का रहने वाला था। वह वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी तैनाती नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बीबीपुर पुलिस चौकी पर चल रही थी। सुमित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तकरीबन छह महीने पहले ही सुमित की शादी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top