बीमारी दूर करने को झाडफूंक कर रहे तांत्रिक ने किया रेप-पुलिस ने दबोचा

बीमारी दूर करने को झाडफूंक कर रहे तांत्रिक ने किया रेप-पुलिस ने दबोचा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

खतौली। बीमारी दूर करने के बहाने कैराना से चलकर खतौली झाडफूं करने पहुंचे तांत्रिक ने पीड़िता को इलाज करने के नाम पर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर दिया। दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता ने जब परिवारजनों को तांत्रिक के कुकर्त्य की जानकारी दी तो उन्होंने घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे तांत्रिक को दबोच लिया। सूचना पर रात में ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।




सोमवार को मिले घटनाक्रम के मुताबिक नगर निवासी एक महिला पिछले काफी समय से बीमार चल रही है। किसी व्यक्ति ने जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर निवासी तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर के बारे में महिला के परिवारजनों को जानकारी दी कि उक्त तांत्रिक सभी बीमारियों को दूर करने में सिद्धहस्त है। जिसके चलते महिला के परिवारजनों ने तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस के साथ संबंध स्थापित किया। रविवार की देर रात तांत्रिक महिला का इलाज करने के बहाने उसके घर पर पहुंचा और महिला को घर में ही बने एक कमरे के भीतर ले गया। जहां तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला के वस्त्र उतरवाए और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया। तांत्रिक के हाथों दुष्कर्म का शिकार हुई महिला ने जब अपने परिवार जनों को धूर्त तांत्रिक के कृत्य की जानकारी दी तो रेप की वारदात से गुस्साए परिवारजनों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे दुष्कर्मी तांत्रिक को दबोच लिया। परिवार वालों ने रात में ही दुष्कर्मी तांत्रिक की करतूतों की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह और उप निरीक्षक मुकेश कुमार तथा कांस्टेबल सौरभ गौड और कांस्टेबल क्लर्क चेतन सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे और पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने आरोपी तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्मी तांत्रिक को जेल रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top