लापरवाही पर चला डंडा- बिजली विभाग के 3 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

लापरवाही पर चला डंडा- बिजली विभाग के 3 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

लखनऊ। विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह से गंभीर हो चुकी योगी आदित्यनाथ की ओर से बिजली विभाग में चल रहे कार्रवाई के सिलसिले को जारी रखते हुए लंबे समय से गायब रहने वाले राज्य विद्युत उत्पादन निगम के तीन कर्मचारियों को अब नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। तीनों की सेवाएं अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है। पिछले तीन-चार दिनों के भीतर चार लोगों को बिजली विभाग में नौकरी से बर्खास्त कर दिए किया जा चुका है।

बिजली विभाग के चेयरमैन एम देवराज ने विभागीय लापरवाही बरतने के सिलसिले में टीजी-2 पद पर तैनात प्रदीप कुमार और श्रमिक पद पर तैनात रंजन लाला तथा संतोष कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। नौकरी से बर्खास्त किए गए तीनों कर्मचारी पनकी और ओबरा पावर प्लांट में तैनात चल रहे थे।

चेयरमैन एम देवराज की ओर से बताया गया है कि अनुपस्थित चल रहे दूसरे कर्मचारियों पर भी अब इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, क्योंकि पूरे प्रदेश के स्तर पर लापरवाह कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसमें सभी डिस्कॉम के अलावा उत्पादन निगम और कैस्को अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल है।

उधर बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाले गए लोगों के स्थान पर विभाग में जल्द ही नई भर्ती का सिलसिला शुरू किया जाएगा। उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक के दौरान चेयरमैन एम देवराज ने कहा भी है कि जो कर्मचारी लंबे समय से विभाग को सूचना दिए बगैर गायब चल रहे हैं उन्हें निगम की सेवा उसे बाहर कर दिया जाए। क्योंकि इससे निगम का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

epmty
epmty
Top