सपा नेत्री को बडबोलापन पड़ा महंगा- पद छीनकर किया गया पैदल

सपा नेत्री को बडबोलापन पड़ा महंगा- पद छीनकर किया गया पैदल

अलीगढ। समाजवादी पार्टी महिला महासभा की महानगर अध्यक्ष को मुस्लिम समुदाय को छेड़ने की कोशिश करने पर महिलाओं द्वारा मोर्चा संभाल लेने वाला एलान अब बुरी तरह से भारी पड़ गया है। जिसके चलते पार्टी मुखिया के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सपा नेत्री से पदभार छीनकर अब उन्हे पैदल कर दिया गया है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष रुबीना खान को पार्टी नेतृत्व की अनुमति के बिना बयानबाजी करने को लेकर पद मुक्त कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें महानगर अध्यक्ष पद से हटाते हुए पैदल कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष के तौर पर रुबीना खान ने लाउडस्पीकर मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि सरकार मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश नहीं करें। अगर छेड़ने की कोशिश की गई तो हम महिलाएं मोर्चा संभालकर सड़क पर उतर पड़ेगी। हम महिलाएं घर की चौखट से बाहर निकलकर मंदिर के पास बैठकर लाउडस्पीकर के ऊपर कुरान का पाठ करेंगी। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है।

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खान ने कहा था कि आजकल हमारे देश में एक नई जंग छिड़ गई है कि मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं। उन्होंने बजरंग दल के ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि रमजान के पाक महीने के अंदर आप हमारे धर्म के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं। यह हमारी आस्था का मामला है।

सपा महिला सभा की अध्यक्ष की ओर से की गई इस बयानबाजी के बाद अलीगढ़ पुलिस द्वारा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भड़काऊ बयानबाजी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया था। रुबीना खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था

epmty
epmty
Top