राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन विकासखंड कार्यालय कुकड़ा ब्लॉक मुजफ्फरनगर में किया गया।

शिविर का शुभारंभ नौजवान आओ रे गीत के माध्यम से किया गया, जिसमें आज की मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती संजीता रानी रही ।

इस अवसर पर शिविर मे स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने पौधारोपण के साथ-साथ पौधा दान भी किया। जिसमें पौधों की अलग-अलग किस्म जैसे कनेर आम का पेड़ नेम तथा अशोक का पेड़ इत्यादि शामिल रहे ।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित आज की मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संजीता रानी ने बताया की पौधे मनुष्य के जीवन के लिए वरदान का कार्य करते हैं। पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। जिस प्रकार पौधे हमारे लिए खाद्य एवं रहने का सहारा बनते हैं उसी प्रकार हमें भी पेड़ों की भांति मानवता के लिए कार्य करने चाहिए।

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित श्री राम कॉलेज निदेशक डॉ अशोक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों से हमारे जीवन में प्राकृतिक संसाधनों की पूर्ति होती है। जैसे कागज, जीवाश्म ईंधन, फर्नीचर, खाद्य पदार्थ तथा विभिन्न प्रकार के आवश्यक पदार्थ ।


उन्होंने यह भी बताया की पेड़ों का हमारे जीवन में प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने मे एक महत्वपूर्ण योगदान है ।

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया की पेड़ प्रकृति में संतुलन बनाने के साथ-साथ हमें ऑक्सीजन भी देते हैं और वायुमंडल को भी ठंडा रखने में सहायक होते हैं । हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे हम अपनी पर्यावरण को बचा सके ।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित बायोसाइंस प्रवक्ता सचिन कुमार ने भी बताया कि पेड़ मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग होता है जिसका वायु प्रदूषण कम करने से सीधा संबंध रहता है। हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ कटाई पर भी रोक लगनी चाहिए ।

शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवक हिमालय, विशाल कुमार, सना राधिका गर्ग, धीरज, रोहित कुमार, शरद मलिक, अपरजीता तथा आंचल इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

epmty
epmty
Top