माफिया को लाभ पहुंचाने वाले प्राधिकरण के अधिकारी की सेवा समाप्त

माफिया को लाभ पहुंचाने वाले प्राधिकरण के अधिकारी की सेवा समाप्त

गोरखपुर। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण में संविदा पर तैनात सहायक विधि अधिकारी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते सहायक विधि अधिकारी की सेवाएं समाप्त करने जैसा कदम उठाया गया है।

दरअसल गोरखपुर विकास प्राधिकरण में राकेश मोहन गुप्ता पिछले काफी लंबे समय से सहायक विधि अधिकारी के पद पर काम कर रहे थे। उनकी कार्यशैली को लेकर प्राधिकरण को कई शिकायतें मिल रही थी। प्राप्त हुई शिकायतों को लेकर सहायक विधि अधिकारी को कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन उन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार करना उचित नहीं समझा। महानगर में एक जमीन के नामांतरण के मामले को लेकर सहायक विधि अधिकारी से उनकी विधिक राय मांगी गई थी, बताया जा रहा है कि सही राय देने की बजाय सहायक विधि अधिकारी ने इस मामले में एक माफिया को लाभ पहुंचाने की कोशिश के चलते विपरीत राय दे दी। इतना ही नही माफिया को लाभ दिलाने वाली राय देकर सहायक विधि अधिकारी ने संबंधित फाइल संपत्ति विभाग के पास भेजे बगैर उसके ऊपर सीधे उच्च अधिकारियों से उनके हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। जांच के दौरान जब सहायक विधि अधिकारी का भ्रष्टाचारी खेल विभाग की पकड़ में आया तो उपाध्यक्ष की ओर से इस अनियमितता को लेकर सहायक विधि अधिकारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उपाध्यक्ष की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि सहायक विधि अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी और उनकी कार्यप्रणाली प्राधिकरण में हित में परिलक्षित नहीं हो रही है, जिसके चलते उनकी सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।



epmty
epmty
Top