ठंड का सितम जारी-फिर हुई स्कूलों की 3 दिनों की छुट्टी

ठंड का सितम जारी-फिर हुई स्कूलों की 3 दिनों की छुट्टी

वाराणसी। जनवरी महीने में पड रही कड़ाके की ठंड ने बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बुरी तरह से ठिठुराकर रख दिया है। वृद्धों के लिए तो यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल इस महीने की 10 जनवरी तक के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। 11 जनवरी को स्कूलों को बदले समय यानी 10:00 बजे के बाद खोलने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन इसी बीच ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ जाने के कारण जब शीत लहर ने बच्चों को बुरी तरह से परेशान करके रख दिया तो जिलाधिकारी ने आज शुक्रवार को एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 13 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 14 जनवरी को रविवार और 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व की छुट्टी होने के कारण बच्चों को 3 दिन की छुट्टी मिल गई है। अगर मौसम ठीक रहा तो 16 जनवरी से स्कूल खुल सकते हैं।

इसी तरह अमरोहा में भी 13 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी की गई है।

epmty
epmty
Top