फिर शुरू हुुई चुनाव की गहमागहमी- कपिल सिब्बल साइकिल पे बैठ जाएंगे राज्यसभा

फिर शुरू हुुई चुनाव की गहमागहमी- कपिल सिब्बल साइकिल पे बैठ जाएंगे राज्यसभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अब समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होते हुए राज्यसभा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल अब सपा के टिकट पर राज्यसभा जाने के लिये नामांकन की तैयारियों मे जुट गये है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर करते हुए समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल अब साइकिल पर सवार होकर राज्यसभा में पहुंचने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पर पहुंचकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें साइकिल पर सवार करके राज्यसभा में भेजने जा रही है। अभी तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी की ओर से आज राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे।

बताया जा रहा है कि हाल ही में कपिल सिब्बल ने बतौर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आजम खान की जमानत कराई है। समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए डिंपल यादव का नाम निश्चित माना जा रहा है। उधर जावेद अली के लिए एक समाजवादी पार्टी के विधायक ने 10 हजार रुपए देकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के फिलहाल पांच सदस्य हैं। इनमें से कुंवर रेवती रमण, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल आगामी 4 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।

epmty
epmty
Top