मंत्री की फोटो लगी पर्ची मिलने से खड़ा हुआ बवाल-पुलिस ने दौडाया

मंत्री की फोटो लगी पर्ची मिलने से खड़ा हुआ बवाल-पुलिस ने दौडाया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के सातवें चरण के मतदान में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच वाराणसी के केसलारपुर गांव में बने पोलिंग बूथ पर कमल के निशान एवं मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। बसपा समर्थकों ने बवाल मचाते हुए जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने डंडे फटकारकर उन्हें खदेड़ दिया। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है।

सोमवार को वाराणसी के केसलारपुर में बने पोलिंग बूथ पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मतदाताओं के बीच कमल के निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची वितरित कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर बसपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा दिया। बाद में समाजवादी पार्टी की ओर से इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।

उधर अजगरा विधानसभा सीट के रामसिंहपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर मतदान के लिए लगाई गई ईवीएम मशीन में खराबी आ जाने के चलते मतदान शुरू नहीं हो सका। इसके अलावा मऊ के बूथ नंबर 116 पर स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का काम कर रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शाहिद नामक युवक को दबोच लिया।

epmty
epmty
Top