बारिश की मार से गिरी मकान की छत- मासूम समेत दंपत्ति घायल

बारिश की मार से गिरी मकान की छत- मासूम समेत दंपत्ति घायल

हापुड। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त करके रख दिया है। बारिश की मार से बेहाल हुई कच्चे मकान की छत भरभराकर नीचे गिर जाने से 4 साल की मासूम समेत उसके माता-पिता भी मलबे के नीचे दब गए। जिन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव फागौता में तेज बारिश की मार से बुरी तरह से बेहाल हुई कच्चे मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी है। छत से गिरे मलबे के नीचे मकान में मौजूद 4 साल की बच्ची के अलावा उसके माता-पिता दब गए। मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिए।

काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीण मलबे को हटाकर उसके नीचे दबी बच्ची और उसके माता-पिता को निकालने में कामयाब हो सके। घायल हुई बच्ची और उसके माता-पिता को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है। जिससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और आने-जाने के रास्ते भी जलभराव की वजह से बंद हो गए हैं। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

उधर मजदूर वर्ग भी बारिश की वजह से अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा है। जिसके चलते उनके सामने अब आर्थिक तंगी के हालात खड़े हो गए हैं।

epmty
epmty
Top