कार समेत तीन करोड़ की लूट-गन पॉइंट पर दिया घटना को अंजाम

कार समेत तीन करोड़ की लूट-गन पॉइंट पर दिया घटना को अंजाम

कौशांबी। कार में रखकर वाराणसी से राजधानी दिल्ली ले जाई जा रही 3 करोड रुपए की नगदी जंगल में सड़क किनारे मिले बदमाशों ने लूट ली। कार समेत तीन करोड रुपए की नगदी लूटकर ले जाने की वारदात को बदमाशों ने हथियारों की नोक पर अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान लूटी गई कार और 25 लाख रुपए की नगदी बरामद हो गई है। अब पौने तीन करोड रूपये लेकर फरार हुए बदमाशों को तलाशने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

प्रयागराज नंबर की कार में तीन करोड़ रुपए की धनराशि रखकर राजधानी दिल्ली ले जाई जा रही थी। वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हुई प्रयागराज नंबर की कार जब कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर ककोढा कस्बे के पास जंगल में पहुंची तो पहले से ही जंगल में सड़क किनारे घात लगाए खड़े बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर चालक से कार रूकवाई। इसके बाद हथियारों से लैस बदमाश नगदी भरी कार में सवार हो गए और स्टेयरिंग थामकर वहां से चल दिये।

उधर कार समेत करोड़ों की लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में भाग दौड़ शुरू की। जिलेभर की सीमाओं की नाकेबंदी के बीच की जा रही तलाश के दौरान कार के साथ ले जाया गया चालक कडाधाम के समीप पुलिस को मिल गया।

बदमाश कार में 2500000 रुपए की नगदी भी छोड़ गए थे। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने लूट की रकम में से 2500000 रूपये की नगदी बरामद कर ली है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि कार में जो 3 करोड रुपए की धनराशि वाराणसी से दिल्ली ले जाई जा रही थी, वह कहां से आई और उसे किसके पास पहुंचाना था।

epmty
epmty
Top