'शेरनी दस्ते' की दहाड़ अब योगीराज में देगी सुनाई

शेरनी दस्ते की दहाड़ अब योगीराज में देगी सुनाई
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में 'शेरनी दस्ते' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना कर यह शेरनी दस्ता जनपद के विभिन्न भागों से होते हुए पुलिस लाइन परिसर में पहुंचा। अब जनपद के विभिन्न थानों में शेरनी दस्ते की दहाड़ सुनने को मिला करेगी। जहां महिला अपराधों में इससे कमी आएगी, वहीं चेन स्नैचिंग समेत महिलाओं के खिलाफ तमाम अपराधिक गतिविधियों पर भी इससे रोक लगेगी।

जिस शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया, उसका नेतृत्व महिला आरक्षी जया रंजन यादव व आरती मिश्रा ने किया। दोनों महिला आरक्षी दस्ते का नेतृत्व कर गौरान्वित महसूस कर रही हैं उनका कहना है कि इससे अधिक गौरवशाली हमारे लिए यह है कि उनके दस्ते को खुद प्रदेश के मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दरअसल, पुलिस विभाग को सौंपी गई 100 स्कूटियों में हीरो मोटोकार्प ने जीपीएस सिस्टम, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, सायरन,पेपर स्प्रे, फ्लैश लाइट, आदि से लैस है। इससे प्रभावी रूप से महिला पुलिस कर्मी गश्त करने में सक्षम होंगी। 100 महिला पुलिसकर्मियों को शेरनी दस्ते में शामिल किया गया हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा, पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश मोदक, एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता और एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top