हुआ रास्ता साफ-दंगाइयों से नुकसान की भरपाई का विधेयक पास

हुआ रास्ता साफ-दंगाइयों से नुकसान की भरपाई का विधेयक पास

लखनऊ। मौजूदा समय में चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन पारित हुए दो अहम प्रस्तावों में दंगाइयों से नुकसान की भरपाई का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली संशोधन विधेयक-2022 के पास हो जाने के बाद अब दंगाइयों से नुकसान की वसूली की जा सकेगी।

शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली संशोधन विधेयक-2022 विधानसभा में पारित कर दिया गया है। इसमें दंगा एवं सार्वजनिक हिंसा करने के मामलों में वसूली के लिए गठित किए गए अधिकरण को मामलों का खुद संज्ञान लेने का अधिकार दिया गया है।

यह विधेयक वर्ष-2020 में पारित हुआ था। जिसमें इस बात का प्रावधान किया गया था कि दावा याचिका 3 वर्ष के भीतर दाखिल की जाएगी। नुकसान की भरपाई के लिए अधिकरण द्वारा ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

उधर प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से जोरदार हंगामा किया गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर उठाए गए सवालों के बाद अपने विधायकों के साथ सदन से वाकआउट कर दिया।

epmty
epmty
Top