शहीद के सम्मान में बन रही सड़क छोटी-सी श्रद्धांजलि: ईश्वर मावी

शहीद के सम्मान में बन रही सड़क छोटी-सी श्रद्धांजलि: ईश्वर मावी

गाजियाबाद। रविवार को जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने ग्राम पंचायत शकलपुरा में गांव के मुख्य रास्ते से शहीद देवदत्त कसाना की समाधि तक लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का नारियल फोड़कर उदघाटन किया।

उदघाटन समारोह में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने भाजपा नेता और लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी व ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र में शहीदों के सम्मान में कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगी यह सड़क शहीद देवदत्त कसाना जी के समाधि स्थल तक बनेगी उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम शकलपुरा में शहीद गेट पर जिला पंचायत द्वारा शहीद सत्यपाल जी की कांस्य प्रतिमा लगाई जाएगी जिसके लिए धनराशि संबंधित विभाग को जारी कर दी गई है उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही राजेश पायलट डिग्री कॉलेज तक भी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि शकलपुरा शहीदों का गांव है उनके सम्मान में लगातार कार्य होते रहेंगे शहीद देवदत्त कसाना जी की समाधि तक बनने वाली सड़क उनके सम्मान में छोटी सी श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर उपस्थित अमर शहीद के परिजनों के साथ साथ पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कसाना व रणवीर कसाना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी शहीद के समाधि स्थल तक सीसी रोड बनवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर हरेंद्र प्रधान,पप्पू कसाना, मास्टर अनिल कसाना, धरम सिंह ठेकेदार, ब्रह्म सिंह, जीते कसाना, प्रवीन कसाना, एडवोकेट अनिल कौशिक, अशोक भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top