यूपी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील-पॉल्यूशन की वजह पाकिस्तान की हवा

यूपी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील-पॉल्यूशन की वजह पाकिस्तान की हवा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दलील देते हुए कहा गया है कि प्रदूषण की वजह पाकिस्तान से बहकर आ रही हवाएं हैं। राजधानी दिल्ली में हो रहे प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश की फैक्ट्रियों का कोई किरदार नहीं है। सरकार की इस दलील पर चीफ जस्टिस की ओर से अब सरकार से पूछा गया है क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान में इंडस्ट्रीज बंद करा दी जाए?

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुरी तरह से वातावरण में अपना डेरा जमा चुके वायु प्रदूषण को लेकर दाखिल की गई याचिका की सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने दलील रखी है कि उत्तर प्रदेश में जो फैक्ट्रियां हैं, उनकी हवा का बहाव यूपी की तरफ है। प्रदूषण वाली हवाएं दिल्ली की तरफ नहीं जाती है। पाकिस्तान की ओर से आने वाली प्रदूषित हवा राजधानी दिल्ली की आबोहवा खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की गन्ना एवं दूध इंडस्ट्रीज पर 8 घंटे के रिस्ट्रिक्शन की वजह से भारी असर पड़ा है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गई इस दलील के बाद चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान में अब इंडस्ट्रीज बंद करा दी जाए?



epmty
epmty
Top