बारिश ने फेरा अग्निवीरों के अरमानों पर पानी- अब इस दिन होगी भर्ती परीक्षा

बारिश ने फेरा अग्निवीरों के अरमानों पर पानी- अब इस दिन होगी भर्ती परीक्षा

मुजफ्फरनगर। अश्विन मास में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने सेना में भर्ती होने का अरमान दिल में लेकर दौड़ के लिए पहुंचे जिला मुख्यालय पहुंचे अग्निवीरों के प्रयासों पर पानी फेर दिया है। शुक्रवार को होने वाली जनपद शामली की 3 तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज रोक दी गई है। अब यह भर्ती परीक्षा आगामी 11 अक्टूबर को कराई जाएगी।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हो रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में भारी बारिश ने अपना खलल डालते हुए मैदान को पानी से लबालब भर दिया है। जिला मुख्यालय पर चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में देर रात से दौड़ने की तैयारी कर रहे युवाओं को उस समय भारी निराशा का सामना करना पड़ा है, जब बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को रोकने का ऐलान कर दिया।

हालांकि प्रशासन के सहयोग से मैदान में भरे पानी को निकालने का काम किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश तमाम प्रयासों पर पानी फेरने में लगी हुई है। देर रात से लगातार हो रही बारिश जब आज सवेरे बंद नहीं हुई तो मैदान में भरे पानी के मद्देनजर प्रशासन की ओर से आज की भर्ती प्रक्रिया को रोकने का फैसला लेना पड़ा। जिसके चलते शामली जनपद की 3 तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा को रोकने का एलान कर इस भर्ती के अब आगामी 11 अक्टूबर को आयोजित कराए जाने की घोषणा की गई है।

epmty
epmty
Top