इंजन में सवार थे रेलमंत्री और दो रेल हो गई आमने सामने-फिर इसके बाद

इंजन में सवार थे रेलमंत्री और दो रेल हो गई आमने सामने-फिर इसके बाद

हैदराबाद। भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आज आधुनिक तकनीक के रूप में कवच का सफल परीक्षण कर लिया है। रेलवे में लागू की जा रही यह नई तकनीक दो रेलगाड़ियों के आमने-सामने आने की स्थिति में दोनों की टक्कर को रोकने का बखूबी काम करेगी।

शुक्रवार को सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे की ओर से आधुनिक तकनीक कवच का सफल परीक्षण किया गया है। इस दौरान रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव खुद रेलगाड़ी के इंजन के भीतर सवार थे। जबकि सामने से आ रही दूसरी रेलगाड़ी में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी बैठे हुए थे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की ओर से रेलवे के इस अनोखे कवच परीक्षण के वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किए गए हैं। कवच के परीक्षण के दौरान जिस रेलगाड़ी के भीतर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव सवार थे वह सामने से आ रही ट्रेन से टकराने से पहले ही तकरीबन 380 मीटर पहले ही रुक गई।

दरअसल कवच तकनीक के चलते ऐसा हुआ कि दो रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से पहले ही दोनों ट्रेनों में अपने आप ही ब्रेक लग गए। बताया जा रहा है कि नई तकनीक कवच एक सेंसर तकनीक है। जिसके माध्यम से दो रेलगाड़ियों के आमने सामने आने पर गाड़ियां खुद ही रुक जाएगी। रेलवे ने हादसों को टालने के लिए इसकी शुरुआत की है।

epmty
epmty
Top