जिलाधिकारी का खाद गोदाम पर छापा-मचा हडकंप, दिए यह निर्देश

जिलाधिकारी का खाद गोदाम पर छापा-मचा हडकंप, दिए यह निर्देश

बागपत। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से मिल रही खाद की कालाबाजारी किए जाने की खबरों को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी राजकमल यादव अपने लाव लश्कर के साथ बागपत स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और वहां पर गोदाम आदि का निरीक्षण कर खाद के कटटो को अपने सामने एक-एक करके गिनवाया। खाद के चार कटटे कम मिलने पर जब उन्होंने कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा तो कर्मचारियों ने बताया कि संख्या के अनुसार खाद के कट्टे सही है। यह ऊपर नीचे लगे हुए हैं इसलिए सही गिनती नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने खाद वितरण के स्टाक रजिस्टर और कार्यालय में लगे बोर्ड पर स्टाक की संख्या को भी कम पाया स्टॉक रजिस्टर में कई किसानों को 5 से 8 कटटे वितरित किए हुए मिले। कर्मचारियों ने डीएम को बताया कि खाद वितरण एकड़ के हिसाब से होता है। प्रति एकड़ के हिसाब से दो बैग किसान को वितरित किए जाते हैं।

सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी राजकमल यादव खाद की कालाबाजारी को देखते हुए शहर के किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और वहां के कार्यालय और गोदाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से गोदाम में रखे खाद के कट्टे एक-एक करके गिनवाये। चार कट्टे कम मिलने पर उन्होंने जब कारण पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि बताई गई संख्या के अनुसार कट्टों की उपलब्धता सही है। कट्टे ऊपर नीचे लगे हुए हैं इसलिए सही गिनती नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने खाद वितरण के स्टाक रजिस्टर और कार्यालय में लगे बोर्ड पर स्टाक की संख्या कम मिलने पर नाराजगी जताई। इस पर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि खाद वितरण एकड़ के हिसाब से होता है प्रति एकड़ हिसाब से दो कट्टे किसान को वितरित किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि समिति के दायरे में आने वाले 30 किसानों के खाद वितरण की रेंडम चेकिंग कराई जाए। जांच के दौरान यह भी देखा जाए कि उनके पास कितनी कृषि भूमि है और उन्हें कितने खाद का वितरण किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने क्रय विक्रय सहकारी समिति का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को सही से काम करने की हिदायत दी। दो किशोर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर राशन लेने के लिए आए हुए थे। जिलाधिकारी ने दोनों से राशन वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि समय से राशन मिल रहा है या नहीं? दोनों किशोरों ने समय से राशन मिलने के बात जिलाधिकारी से कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद वितरण कार्य में कहीं गड़बड़ तो नहीं हो रही है इसकी असलियत का पता लगाने के लिए उन्होंने किसान सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया था। समिति में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है।

epmty
epmty
Top