नदी में बाढ़ का पानी आने से फंसी बारात-जंगल में गुजारी सारी रात

नदी में बाढ़ का पानी आने से फंसी बारात-जंगल में गुजारी सारी रात

बिजनौर। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश जहां अब आम जनमानस के लिए आफत का सबब बनी हुई है, वहीं दुल्हन लेकर लौट रही बारात को बारिश की वजह से खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा है। इस दौरान दूल्हा दुल्हन को एक परिचित के घर पर ठहराया गया था।

बिजनौर के बढापुर क्षेत्र के गांव चक उदय चंद निवासी मोहम्मद विशाल की बारात मेहमदाबाद में गई थी। वापसी के समय बढ़ापुर पहुंचने से पहले पहाड़ा नदी में आई बाढ़ की वजह से अचानक से जल स्तर बढ़ने की जानकारी मिलने पर बारात में शामिल हुए लोग अपनी बस को ग्राम तैयबपुर काशीवाला मार्ग से निकालकर ले जाने लगे। इस रास्ते पर ग्राम काशीवाला एवं ग्राम चक उदय चंद के बीच पड़ने वाली नदी का भी उस समय जल स्तर काफी बढ़ा हुआ मिला।

चालक ने बस को रोककर मोडकर दूसरे रास्ते से लेकर जाने का किया। जिस समय को मोडा जा रहा था तो बस नदी किनारे कीचड़ में जब फंस गई। इससे बारातियों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। किसी बराती ने इस मामले की जानकारी उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार को फोन के माध्यम से दी।

एसडीएम के निर्देश पर बढ़ापुर पुलिस के उपनिरीक्षक राजकुमार वर्मा अपने साथ सिपाही मोनू यादव, प्रदीप कुमार और आरिफ आदि की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के माध्यम से नदी की कीचड़ में फंसी बस को बाहर निकलवाया।

इससे पहले रात के समय कोई रास्ता नहीं सूझने पर बारात में शामिल हुए लोगों ने पूरी रात नदी किनारे स्थित किसानों के डेरों एवं आसपास फसलों की रखवाली के लिए बनाई गई झोपड़ियों के भीतर गुजारी।

बताया जा रहा है कि दूल्हा दुल्हन ने सारी रात अपने एक परिचित के घर के अंदर बिताई।

epmty
epmty
Top