भू माफियाओं के हलक से निकाली ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन

भू माफियाओं के हलक से निकाली ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन

खतौली। तिकडम भिडाकर कब्जाई गई ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन को प्रशासन के बुलडोजर ने भू-माफियाओं से हलक के भीतर से खींचकर बाहर निकाल लिया है। ग्राम पंचायत की जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एसडीएम जीत सिंह राय को पुलिस फोर्स का सहारा लेना पड़ा। अवैध अतिक्रमण का सफाया कराए जाने के दौरान भू-माफियाओं में बुरी तरह से हड़कंप मचा रहा।

खतौली तहसील क्षेत्र के गांव गंगधाडी की खसरा संख्या 28म एवं 88 म की 3 बीघा भूमि को वर्ष 1966 में स्वयं को शिक्षाविद बताने वाले श्रीचंद शास्त्री ने जनता जूनियर हाई स्कूल गंगधाडी खतौली के नाम पर बच्चों की शिक्षा के लिए पट्टे पर लिया था। पहले से ही नीयत में खोट होने की वजह से स्कूल तो उक्त जमीन पर चल नहीं पाया मगर जनता जूनियर हाई स्कूल के नाम पर पट्टे पर ली गई ग्राम समाज की इस बेशकीमती भूमि को फर्जी तरीके से पंडित छोटन लाल जनता संस्कृत विद्यालय के नाम दर्शा दिया गया। जबकि मौके पर पंडित छोटेलाल जनता संस्कृत विद्यालय का दूर तक भी नामोनिशान नहीं था।

आरोप है कि इसी दौरान ग्राम समाज की इस बेशकीमती जमीन को डकारने की स्कीम के चलते विद्यालय के संचालक संजय एवं अभिषेक वत्स ने खतौली निवासी किसी नरेश को बेच दिया। नरेश ने भू माफिया के रूप मे पहले से ही विख्यात कई साझीदार इकट्ठे किए और ग्राम समाज की इस बेशकीमती भूमि का चुपके से बैनामा करा लिया। जमीन डकारने के इस बड़े खेल की किसी को कानों कान खबर नहीं हुई।

मगर शहर के डॉ सुरेश चंद्र शर्मा को भू माफियाओं द्वारा जमीन डकारने के इस मामले की खबर हो गई। फिर क्या था, डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा ने इसके बारे में बीड़ा उठा लिया और अधिकारियों से मामले की शिकायत कर दी। वर्ष 2021 की 4 मार्च को एसडीएम खतौली की अदालत में यह मामला दर्ज कराया गया था। जहां हुई सुनवाई के दौरान डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा की ओर से उनके अधिवक्ता द्वारा अदालत के सामने और सबूत पेश किए गए। एसडीएम जीत सिंह राय ने ग्राम पंचायत की इस बेशकीमती भूमि को अवैध तरीके से बेचने का मामला मानते हुए भूमि को वापस ग्राम पंचायत के खाते में दर्ज करने के निर्देश दे दिए थ।

एसडीएम जीत सिंह राय पुलिस प्रशासन की टीम के साथ बाबा के बुलडोजर को लेकर मीरापुर रोड स्थित गंगधाडी ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंचे। एसडीएम के आदेशों के बाद करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध तरीके से किए गए निर्माण को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया। अतिक्रमण को हटता हुआ देखकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

एसडीएम जीत सिंह राय ने कहा है कि सरकारी भूमि पर किये गये किसी भी तरह के अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार आरती यादव, सीओ राकेश सिंह, कानूनगो बबलू कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल समेत पुलिस एवं प्रशासन की समूची टीम मौके पर मौजूद रही।

epmty
epmty
Top