पूर्व IPS को घर से घसीटते हुए थाने ले गई पुलिस

पूर्व IPS को घर से घसीटते हुए थाने ले गई पुलिस

लखनऊ। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस उन्हें घर से घसीटकर थाने तक ले गई। वायरल हो रही वीडियो में पूर्व आईपीएस पुलिस द्वारा गाड़ी में जबरदस्ती डालते समय चिखते हुए सुनाई दे रहे हैं।

शुक्रवार को हजरतगंज पुलिस द्वारा की गई पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व आईपीएस पुलिस से अरेस्ट वारंट और एफआईआर की कॉपी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस पूर्व आईपीएस को घसीटते हुए हजरतगंज थाने ले जा रही है और वह अपनी गिरफ्तारी का जोरदार विरोध कर रहे हैं। बाद में थाने के अंदर का भी एक वीडियो निकलकर सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इसमें थाने के भीतर डाले गए पूर्व आईपीएस की चीखें सुनाई दे रही है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ऊपर रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। रेप पीड़िता और उसके गवाह दोस्त सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को वीडियो बनाकर अमिताभ ठाकुर के ऊपर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इलाज के दौरान पिछली 21 अगस्त को गवाह और 24 अगस्त को रेप पीड़िता की मौत हो गई थी। गिरफ्तरी के बाद हजरतगंज कोतवाली में रखे गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर वहां पर हंगामा कर रहे हैं। उनकी समाजसेविका पत्नी नूतन ठाकुर भी इस दौरान हजरतगंज कोतवाली पहुंची हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथी पूर्व आईपीएस बीते कई महीनों से इंटरनेट मीडिया पर सरकार के खिलाफ बेहद मुखर हैं। बीते दिनों पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर या फिर और अन्य कहीं से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बीते दिन राजनैतिक पार्टी बनाने को ऐलान करने वाले आईपीएस की शुक्रवार को की गई गिरफ्तारी के बाद मामला काफी गर्म हो गया है।





epmty
epmty
Top