पुलिस ने किया ऐसा काम-बिजलीकर्मियों ने थाने में पसरा दिया अंधेरा

बदायूं। चेकिंग कर रही पुलिस ने तमाम मिन्नतें करने के बाद भी संविदा बिजली कर्मी की बाइक का चालान काट दिया। बाइक का चालान होते ही बुरी तरह से तमतमाया लाइनमैन सीधा थाने पहुंचा और वहां बिजली का कनेक्शन काट दिया। थाने में अंधेरा होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बाद में इंस्पेक्टर और एसडीओ के बीच हुई बातचीत के बाद थाने और पुलिसकर्मियों के आवासों की बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
दरअसल विद्युत उपकेंद्र कुंवरगांव पर तैनात संविदा बिजली कर्मचारी अजय कुमार बाइक पर सवार होकर किसी पोल पर बिजली में आई खराबी को ठीक करने के लिए जा रहा था। रास्ते में कैली मोड पर दारोगा रामनरेश अपनी टीम के साथ आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने वहां से होकर गुजर रहे अजय कुमार की बाइक रोक ली और उससे कागजात दिखाने को कहा। जांच में बाइक के कागजात आधे अधूरे पाए गए और उस समय संविदा कर्मी हेलमेट भी पहने नहीं हुए था। जिसके चलते दारोगा ने हेलमेट नहीं होने के आरोप में संविदा कर्मी का चालान काट दिया।
संविदा कर्मी ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने साथियों को दी। जिसके चलते सभी बिजली कर्मी इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और थाने का कनेक्शन काट दिया। बिजली कर्मचारियों का आरोप था कि बिजली का कनेक्शन थाने के कार्यालय के नाम है जबकि बिजली की आपूर्ति थाने के सरकारी आवासों में भी उसी कनेक्शन के माध्यम से दी जा रही है जो बिजली चोरी की श्रेणी में आता है।
बिजलीकर्मी द्वारा खंभे पर चढ़कर लाइन काट दिए जाने से थाने में अंधेरा पसर गया। पुलिस कर्मियों के आवासों में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर मनोज शर्मा ने चालान काटने से नाराज कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में एसडीओ विपिन मौर्य के साथ इंस्पेक्टर ने बात की, जिसके चलते थाने की बिजली बहाल कर दी गई।