बाइक को बनाकर चले कार तो पुलिस ने काट दिया ऑनलाइन चालान

बाइक को बनाकर चले कार तो पुलिस ने काट दिया ऑनलाइन चालान

हापुड। पुलिस और प्रशासन के तमाम जागरूकता अभियानों के बाद नियम विरुद्ध कार्य करना लोगों ने अपनी आदत में शुमार कर लिया है। भले ही नियमों का पालन नही करने से उनकी जान ही क्यों नही चली जाये। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को अपने कर्तव्य का बोध नहीं हो रहा है। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जब बाइक सवार युवक स्वयं के अलावा तीन लोगों को बिठाकर बाइक को कार सडक पर फर्राटा भरने निकला तो चेकिंग कर रहे दारोगा ने बाइक का ऑनलाइन चालान काट दिया। उल्लेखनीय और तथ्य परक बात यह है कि बाइक को कार बनाकर घूम रहे 4 लोगों में से किसी के भी सिर पर हेलमेट नहीं था।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर एवं सीओ यातायात के निर्देश पर शहर में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर लोग दिखाई दिए। चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस के सामने से बिना किसी डर भय के गुजर रही बाइक पर जब चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो वह बाइक को कार बनी हुई देखकर बुरी तरह से चौक गए। बाइक के ऊपर दो युवतियों समेत चार लोग शान के साथ बैठे हुए थे।

उल्लेखनीय बात यह है कि बाइक को कार बनाकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे चारों लोगों में से किसी के सिर के ऊपर हेलमेट नहीं था। यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई घूम रही बाइक का एसआई बिजेंद्र पाठक ने ऑनलाइन चालान काट दिया। हालाकि बाईक पर बैठे युवक और युवती पुलिस से चालान नही काटने के लिये मिन्नते करते रहे।

परंतु दारोगा ने बेखौफ होकर जाने हथेली पर रखकर घूम रहे युवक को लाईन पर लाने के लिये चालान काटने से गुरेज नही की। इस दौरान कई दुपहिया वाहनों को हेलमेट नहीं होने पर चेतावनी देकर पुलिस द्वारा छोड़ा गया।

epmty
epmty
Top