समाजसेवी ने जिला कारागार में बंदियों को वितरित किये कम्बल

समाजसेवी ने जिला कारागार में बंदियों को वितरित किये कम्बल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को समाजसेवी ने कम्बल वितरित कर हाड़कंपाती ठंड़ से निजात दिलाई। कम्बल पाकर बंदियों ने काफी राहत महसूस की।मंगलवार को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को समाजसेवी राजकुमार जैन नावला वालों ने 100 कम्बल वितरित किये।

इस मौके पर राजकुमार जैन ने कहा कि गरीब व असहाय बंदियों की इस प्रकार से मदद करना वास्तव में बहुत पुनित कार्य है। पता नहीं कौन बंदी किन हालातों में अपराध कर कारागार में आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरत बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिए। जेल अधीक्षक ए.के सक्सेना ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों को कड़ाके की ठंड़ से बचाने के लिये सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय-समय पर मदद की जाती रही है।

इस तरह के कार्यो से काफी मदद मिल जाती है। उन्होंने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए आशा जताई कि आगे भी भविष्य में समाजसेवियों का इस तरह से सहयोग निरंतर मिलता रहेगा। इस मौके पर जेल चिकित्सक अधिकारी डाॅ. चन्द्रगुप्त, उपजेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, उपजेलर मेघा राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top