बिल ज्यादा आने पर हाईटेंशन तार पर चढ़ा व्यक्ति-किया हाईवोल्टेज ड्रामा

बिल ज्यादा आने पर हाईटेंशन तार पर चढ़ा व्यक्ति-किया हाईवोल्टेज ड्रामा

कौशांबी। जनपद के थाना सराय अकील क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बिजली का बिल अधिक आने और कनेक्शन कटने की वजह से हाईटेंशन बिजली आपूर्ति लाइन के टावर पर चढकर जान देने पर उतारू हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को उतारा।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सराय अकील इलाके में पड़ने वाले पुरा गांव के निवासी अशोक निषाद को 80,700 रूपये का बिजली का बिल मिलने के बाद पिछले कई दिनों से खाना भी सही ने नहीं खा पा रहा था। निषाद की पत्नि का दावा है कि बिजल का बिल बढ़ने की वजह से उसका पति तनाव में आ गया। इसके बाद उनका बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया। वह सभी अधिकारियों के पास गये लेकिन उनकी समस्या सुनने के लिये कोई तैयार नहीं था। पत्नि का कहना है कि सारी समस्याओ से जूझने के बाद उसका पति हाईटेंशन पावर लाइन टावर पर चढ़ गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पांच घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा। पुलिस व्यक्ति को अपने साथ ले गई और आगे के मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top