अपहरण के बाद मासूम की जान लेने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

अपहरण के बाद मासूम की जान लेने वाला पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

आजमगढ़। अपहरण करने के बाद मासूम की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के हत्यारोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी पुलिस को बरामद हुए हैं। घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मासूम की हत्या की वारदात का 2 दिन में ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

रविवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि सराय थाना क्षेत्र के निवासी अवधेश कुमार ने 11 फरवरी की रात को पुलिस को सूचना दी थी कि उसका 5 वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेलते समय शाम के वक्त से लापता हो गया है। तमाम स्थानों पर खोजबीन के बाद भी जब बालक नहीं मिला तो पुलिस ने बालक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा इस बीच पुलिस को सूचना दी गई कि 12 फरवरी को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर उनसे बालक की वापसी के बदले फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने फिरौती मांगने का पता चलते ही एक टीम गठित कर पीड़ित के पड़ोसी मनीष को संदिग्ध अवस्था के चलते पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। मनीष ने बताया कि वादी अवधेश कुमार के परिवार द्वारा वर्ष 2011 में उसके नाना की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रानी की सराय थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था और इस मामले में 11 अभियुक्त जेल भी गए थे। एसपी अनुराग आर्य ने बताया है कि नाना की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियो ने मासूम की हत्या की। अवधेश के बेटे को टॉफी दिलाने के बहाने घर के अंदर ले जाकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे के अंदर भरकर उसके ऊपर बाजरा भर दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बालक के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया है कि इस दौरान आरोपी द्वारा अपने पास छिपाये गये असलाह से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में आरोपी घायल हो गया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसके चलते जिला अस्पताल ले जाये अभियुक्त को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

epmty
epmty
Top