IAS बन कर करोड़ों की ठगी करने वाला धरा गया

IAS बन कर करोड़ों की ठगी करने वाला धरा गया

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की काेतवाली पुलिस ने आईएएस अधिकारी बन कर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले एक ठग को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक के के दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में इटरा गांव निवासी विष्णु बाबू दिवाकर खुद को आईएएस एवं भाजपा का वरिष्ठ नेता बताकर नौकरी देने के नाम पर युवकों से करोड़ो रुपये की ठगी करता आ रहा था। पिछले दिनो उसने एक महिला को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा में महत्वपूर्ण पद दिलाने के नाम पर ठगी की थी। यही नही भाजपा का नेता बन कर वह राम मंदिर के नाम पर लाखों रूपये का चंदा वसूल कर डकार गया था।

उन्होने बताया कि इसके अलावा आरोपी पर दर्जनो ठगी के मामले है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

पुलिस अधीक्षक के के दीक्षित ने बताया कि हमीरपुर शहर के किनारे स्थित रोहाइन नाले के पास से कोतवाली पुलिस के अलावा एलओजी टीम ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top