मोटापा ने घटाने पर पत्नी पर गुस्सा हुआ अधिकारी- बोला अब नहीं रख सकता साथ
आगरा। अक्सर पति और पत्नी के मामले सामने आते रहते हैं और वह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला आगरा से सामने आया है, परिवार परामर्श के केन्द्र पर काउंसलर ने जब पति और पत्नी के आरोप और प्रत्यारोप सुनें तो वह भी चौंक गया। पति, अपन पत्नी से इसलिये नाराज है क्योंकि वह मोटी है और मोटापा घटाने के लिये जिम में भी नहीं जाती थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार परिवार परामर्श के केन्द्र पर पति और पत्नी ने पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोपी और प्रत्यारोप लगाये। पति ने कहा कि वह अपनी वाइफ को इसलिये नहीं रखना चाहता है क्योंकि वह मोटी हो गई और मोटापा घटाने के लिये जिम में वर्कआउट करने के लिये भी नहीं जाती है। पत्नी ने कहा कि हमारी शादी को पांच वर्ष हो गये हैं और अब हमारे दो बच्चे भी हो चुके हैं। पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति के किसी और से सम्बंध हैं इसलिये पति की नजरें बदल गई हैं। पत्नि ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है उसे समझ नहीं आ रहा है कि वह इस हालातो में क्या करें। इसी दौरान पति ने कहा है कि वह अपनी पत्नी को रखना नहीं चाहता है। उसका कहना था कि इसके मूड ने मेरा जीना हराम कर दिया है और हर दो घंटे में पत्नी का मूड चेंज हो जाता है, जिसके चलते घर में बवाल हो जाता है। बताया जा रहा है कि पति किसी सरकारी बैंक में अधिकारी है। दोनों की बातें सुनने के बाद परामर्श केन्द्र के प्रभारी कमर सुल्ताना ने कहा कि दोनों दंपती की काउंसलिंग की जायेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।