नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिया जनपद का चार्ज

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिया जनपद का चार्ज

मेरठ। शासन की ओर से स्थानांतरित कर भेजे गए नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत कर जनपद में अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि उनका फोकस शिक्षा एवं चिकित्सा पर विशेष रूप से रहेगा। शासन की सभी योजनाओं को प्राथमिकताओं के साथ पूरा करना और उसके लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति मेरा उद्देश्य रहेगा।

शनिवार को मेरठ के 60 वें जिला अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए आईएएस अफसर दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। नए जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए दीपक मीणा राजस्थान के मूल निवासी हैं। दीपक मीणा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस दीपक मीणा ने आईआईटी खडग़पुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिग्री ली है। आईएएस में चयन से पहले वह टाटा स्टीम में नियुक्त थे। डीएम के रूप में मेरठ उनका तीसरा जनपद है।

2011 बैच के आइएएस दीपक मीणा इससे पहले सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी थे। विभिन्न जनपदों में दीपक मीणा मुख्य विकास अधिकारी के पद भी रह चुके हैं।

दीपक मीणा को सबसे पहले श्रावस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया था। उसके बाद उन्हें सिद्धार्थनगर में 8 जून 2019 को जिलाधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। अब मेरठ में आज शनिवार को दीपक मीणा ने चार्ज लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top