पुलिस जितनी दक्ष व प्रशिक्षित होगी, सुरक्षा का उतना ही बेहतर माहौल होगा : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के क्षमता विस्तारीकरण एवं नवीन पीएसी महिला बटालियन के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता के विस्तारीकरण के लिए बनने वाले आवासीय भवन के निर्माण की लागत 4225.80 लाख रुपए तथा अनावासीय भवन की निर्माण लागत 11847.08 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त, महिला पीएसी बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय भवन की निर्माण लागत 21984 लाख रुपए तथा अनावासीय भवन की निर्माण लागत 16175.91 लाख रुपए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुस्तान उर्वरक कारखाने के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के 7 जनपदों में पुलिस लाइन नहीं थी, किन्तु अब प्रत्येक जनपद में पुलिस लाइन होगी। प्रत्येक थाने व पुलिस चौकी में बैरक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी को अपनाकर कार्य करने से अपराध को नियंत्रित करने में सरलता होगी। दक्ष एवं स्मार्ट पुलिसिंग लोगों के मन में विश्वास पैदा करने के साथ ही विकासको गति भी प्रदान करेगी। पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील और सहानुभूति के साथ कार्य करना है, पुलिस जितनी दक्ष व प्रशिक्षित होगी, सुरक्षा का उतना ही बेहतर माहौल होगा।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, गोरखपुर के क्षमता विस्तारण, नवीन PAC महिला बटालियन, गोरखपुर के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी https://t.co/WWMjlikH9a
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 9, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों कार्यों हेतु भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही भवन का शिलान्यास किया गया है। महिला पीएसी की 3 वाहिनी गोरखपुर, लखनऊ एवं बदायूं में गठित की गयी हैं, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। प्रदेश में पुलिस विभाग में रिक्त पदों को एक वर्ष के अन्दर भर दिया जाएगा। अभी तक पूरी पारदर्शिता के साथ लगभग 85 हजार पुलिस भर्ती की जा चुकी है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो चीजों पर कार्य करने का निर्देश दिए हैं-पहला कानून व्यवस्था में किसी व्यक्ति को न्याय मिलने में देरी न हो और दूसरा जीरो टाॅलरेंस की नीति पर काम किया जाए। इसके तहत अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा न जाए। उनमें कानून का डर निरन्तर बना रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।