बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज- ठंड में हुई बढ़ोतरी

बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज- ठंड में हुई बढ़ोतरी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जनपद और आसपास के कई अन्य जिलों में आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। सांझ के वक्त शहर समेत कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है, इससे वातावरण में ठंड बढ़ने से लोगों की कंपकपी छूटने लगी है।

दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही वातावरण में ठंड बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर और आसपास के कई अन्य जनपदों में भी सवेरे से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। शाम होते होते हल्की हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसके चलते वातावरण में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। उधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह वातावरण अगले कई दिनों तक ऐसा ही रह सकता है। कहीं पर तेज तो कहीं पर धीमी बारिश हो सकती है। इससे निश्चित ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। बारिश के बाद ठंड बढ़ने से बाजार में भीड़ का आलम कम हो गया है। मौसम खराब होने तथा बूंदाबांदी की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने लगी है। किसानों को इस बात का डर है कि यदि गन्ने की जल्दी आपूर्ति नहीं हुई तो गेहूं की बुवाई और अधिक लेट हो जाएगी। यदि अच्छी बारिश हुई तो गेहूं की बुवाई में भी देर बढ़ेगी। उधर बारिश होने की वजह से गन्ना छिलाई के काम पर विराम लग जाएगा। उधर ठंड का सबसे अधिक असर वृद्ध एवं बच्चों पर पडता हुआ दिखाई दे रहा है। वातावरण में ठंड बढ़ने के कारण बच्चे और बुजुर्ग घरों में ही कैद हो गए हैं।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top