जाम में फंसे ट्रक से उतारकर बदमाश ले गए फाइटर जेट मिराज का टायर

जाम में फंसे ट्रक से उतारकर बदमाश ले गए फाइटर जेट मिराज का टायर

लखनऊ। राजधानी से सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के भीतर घुसकर बम बरसाने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले फाइटर जेट मिराज के टायर लेकर जा रहे ट्रक के भीतर से बदमाशों ने बड़ी सफाई के साथ 1 टायर चोरी कर लिया और आराम के साथ फरार हो गए। फाइटर जेट मिराज का टायर चोरी हो जाने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। टायर की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

राजधानी लखनऊ से पिछले महीने की 29 नवंबर को बख्शी का तालाब स्थित एयर फोर्स स्टेशन से साजो सामान लेकर एक ट्रक ड्राइवर जोधपुर स्थित एयर बेस के लिए रवाना हुआ था। राजधानी के शहीद पथ से निकलने के दौरान रात के समय तकरीबन 1.00 बजे सड़क पर लगे जाम में एयर फोर्स का साजो सामान लेकर जा रहा ट्रक भी फंस गया। बृहस्पतिवार को जब राजधानी लखनऊ से रवाना हुआ ट्रक जोधपुर पहुंचा तो पता चला कि ट्रक में लादे गये फाईटर जेट मिराज के 5 टायरों के बजाय एयर बेस स्टेशन पर फाइटर जेट विमान के 4 टायर ही पहुंचे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया ट्रक के चालक से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि लखनऊ से रवाना होने के बाद ट्रक जाम में फंस गया था। अजमेर निवासी चालक हेम सिंह रावत के मुताबिक जिस समय सड़क पर जाम लगा हुआ था उस समय एसयूवी कार में सवार हुए 2 लोग ट्रक के आसपास घूम रहे थे।

संदेह जताया जा रहा है कि उसी दौरान किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बीच रास्ते में ही फाइटर जेट विमान का टायर हो चोरी हो जाने से एयरफोर्स के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और लखनऊ पुलिस को सूचना दी। लखनऊ के आशियाना थाना प्रभारी धीरज शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की अलग से एक टीम गठित कर उसे टायर चोर का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टायर चोरी होने का मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसलिए किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।



epmty
epmty
Top