लूट के इरादे से आए थे बदमाश-दो से भिड गया नौकर-तीसरे ने मारी गोली

लूट के इरादे से आए थे बदमाश-दो से भिड गया नौकर-तीसरे ने मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

आगरा। नौकरी पर आए युवक की पहले दिन ही दुकान पर लूट के इरादे से आए बदमाशों के साथ भिड़ंत हो गई। दो बदमाशों पर भारी पड़ रहे युवक को तीसरे बदमाश ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन उनका सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक की मौत से सदा के लिए परिवार की खुशियां छीन गई है।

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार में 100 फुटा रोड पर शाहदरा के रहने वाले वीर बहादुर उर्फ भूरा की राधिका एल्यूमीनियम के नाम से दुकान पर सुशील चौहान पहले दिन ही शुक्रवार को नौकरी करने के लिए पहुंचा था। शुक्रवार की रात तकरीबन 11.30 बजे फर्रुखाबाद का रहने वाला सुशील चौहान बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने ग्राहक बनकर सुशील के साथ बातचीत की। इसी बीच बदमाशों ने दुकान में लूट करने का प्रयास किया। लूट से रोकने को लेकर सुशील की बदमाशों के साथ खींचतान होने लगी। दो बदमाशों पर जब सुशील अकेला भारी पड़ने लगा तो तीसरे बदमाश ने अंटी से तमंचा निकालकर सुशील के ऊपर फायर कर दिया और तीनों बाइक पर बैठकर शाहदरा की तरफ फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर इससे पहले कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही बदमाश सुशील को गोली मारकर फरार हो चुके थे।

ताजनगरी में हत्या हो जाने की सूचना पर एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी विकास कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर पुलिस की ओर से शहर की नाकेबंदी शुरू करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया गया। लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस आसपास के अस्पतालों व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है एसएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से परिवार की सदा के लिए खुशियां छीन गई है

epmty
epmty
Top