ऊर्जा मंत्री ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

ऊर्जा मंत्री ने दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

लखनऊ/ मथुरा ‌। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने ब्रजवासियों को बधाई देते हुए कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में इस बार कान्हानगरी अपने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूर्व की भांति उतने धूमधाम से नहीं मना पा रही है। फिर भी लोगों के मन में प्रभु के जन्मोत्सव का उत्साह और उल्लास उसी प्रकार बना हुआ है।


ऊर्जा मंत्री ने दीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

- कहा प्रदेशवासी घरों में ही रहकर मनाएं उत्सव

- दो गज की दूरी...

Shrikant Sharma द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 12 अगस्त 2020

उन्होंने अपील की कि कोरोना संकट को देखते हुए लोग शासन के नियमों का पालन करें और अपने घर पर ही रहकर भगवान से इस वैश्विक संकट को समाप्त करने की प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि हमें अभी अनुशासन में रहकर कोरोना से अपनी लड़ाई लड़नी है। हमने अभी तक जो संयम बरता है उसी कारण हम इस पर काफी हद तक नियंत्रण पा सके हैं।




ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री की अपील का पालन करें। दो गज की दूरी और मास्क ही कोरोना से लड़ाई का प्रमुख हथियार हैं। इसका पालन करें और कान्हा की भक्ति करें।

epmty
epmty
Top