CM के रिपोर्ट मांगते ही धड़ाधड़ उतरने लगे लाउडस्पीकर-चोटियां हो रही खाली

CM के रिपोर्ट मांगते ही धड़ाधड़ उतरने लगे लाउडस्पीकर-चोटियां हो रही खाली

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज हुई बैठक में अधिकारियों से राज्य के मंदिर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की रिपोर्ट मांगने के बाद जिले भर के विभिन्न स्थानों पर मंदिर एवं मस्जिदों से धड़ाधड़ लाउडस्पीकर उतरने लगे हैं। अनेक स्थानों पर लाउडस्पीकर उतारने का काम तेजी के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जब अधिकारियों से राज्य में मंदिर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई तो उसकी जानकारी जिले में पहुंचते ही मंदिर एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर प्रबंधन की ओर से उतारने शुरू कर दिए गए। जिला मुख्यालय पर शहर की कई मस्जिदों के साथ-साथ मंदिरों से भी लाउडस्पीकर उतारे गए है।


उधर शाहपुर थाना क्षेत्र के भी कई गांव में मंदिर एवं मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों राज्य के मंदिर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज उनके परिसर के भीतर तक ही सीमित रखने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के संबंध में दिए गए हैं जिनमें सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को ध्वनि प्रदूषण का एक सशक्त माध्यम मानते हुए उन्हें उतारे जाने के निर्देश दिए थे।

epmty
epmty
Top